उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में घोड़ी पर सवार होने से पहले दूल्हा प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। बाराती और घराती दूल्हे के वापस आने का इंतजार कर रहे थे, तभी दूल्हे ने फोन करके कह दिया कि वह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग निकला है। वह बारात लेकर नहीं जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दूल्हे को घोड़ी चढ़कर दुल्हन के घर जा रहा था, लेकिन वह बारात लेकर जाने के बजाय प्रेमिका को लेकर भाग गया। जिससे बेटे के शादी के अरमानों पर पानी फिर गया।
ऐन मौके पर भागा दूल्हा: बताया जा रहा है कि बारात निकलने की सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। दूल्हे को सजाने का इंतजाम किया जाना था, इसी दौरान घर में किसी को बिना बताए दुल्हा घर से बाहर निकल गया, थोड़ी देर बाद सब दूल्हे को सजाने के लिए ढूंढने लगे तब लोगों को आशंका हुई कि किसी काम से वह बाजार गया होगा, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी जब वह वापस नहीं आया तब लोग परेशान हो गए।
मां के पैरों तले हिल गई जमीन: लोग दूल्हे को खोज रहे थे इसी दौरान दूल्हे ने मां के मोबाइल पर फोन किया, बेटे की आवाज सुनकर मां कांप उठी, बेटे ने कहा कि लोग उसे खोजने का प्रयास न करें, वह बारात लेकर नहीं जाएगा, वह अपनी प्रेमिका को दुल्हन बनाकर अपने साथ ले जा रहा है, इतना सुनते ही मां को ऐसा लगा कि उसके पांव तले भूचाल आ गया, मां गिड़गिड़ाते हुए बेटे से कुछ कहना चाहती थी, उससे पहले ही बेटे ने फोन काट दिया।
दुल्हन को आया सदमा: बेटे के कारनामे को लेकर दूल्हे की मां ने नौतनवा थाना क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन की मां को फोन करके बरात नहीं आने की बात बताई, कहा कि मेरा बेटा बारात निकलने के ऐन वक्त पर घर से भाग गया है। ऐसे में बिना दूल्हे के शादी कैसे होगी, इतना सुनते ही दुल्हन की मां तड़प उठी, यह बात दुल्हन को पता चली तो वह भी सदमे में आ गई। मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अरमानों पर फिरा पानी: दूल्हे की मां ने बेटे की शादी को लेकर कई अरमान सजाए थे, बेटे के शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। हल्दी मेहंदी रस्म अदा होने के बाद घुड़चड़ी की तैयारी होने वाली थी, दूल्हे को सेहरा बांधकर दुल्हन के घर निकलना था। घर से बारात निकालने के लिए कई लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया था, वहीं पूरे रास्ते गाते बजाते जाने के लिए डीजे बुक कराया गया था। लेकिन मौके पर दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर चंपत हो गया। जिससे घर वालों के अरमानों पर पानी फिर गया।
धरी रह गई सारी तैयारियां: दुल्हन के पिता ने शादी में आने वाले बाराती के लिए खास का इंतजाम किया था, राहुल नगर वार्ड में स्थित मैरिज हॉल को बुक कराया गया था, मैरेज हॉल को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। शादी की तैयारी के साथ-साथ खाने-पीने का पूरा इंतजाम हो गया था, बारातियों और दूल्हे को खुश करने के लिए दुल्हन के पिता ने रहने सोने की पूरी व्यवस्था की थी। बेटी को भारी भरकम उपहार देने के लिए गृहस्थी के तमाम सामानों के साथ इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स कई उपकरण खरीदे थे। लेकिन बारात लाने के बजाय दूल्हे के भाग जाने से शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई।
सुर्खियों में मामला: दूल्हा बनकर जाने से पहले दूल्हा के भाग जाने का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों का कहना है कि जब उसे शादी नहीं करना था तब उसने पहले ही इंकार क्यों नहीं किया। अपने परिवार और दुल्हन के परिवार को उम्मीदें देकर मुख्य समय पर गायब हो गया। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अच्छा यह हुआ कि शादी करने से पहले प्रेमिका को लेकर भाग गया, शादी के बाद ऐसा करता तो दुल्हन का जीवन बर्बाद हो जाता।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ