उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पद का दुरुपयोग करने वाले इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक मझिला के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पद का दुरुपयोग करने वाले इंस्पेक्टर को सबक सिखाया है।
सीयूजी नंबर पर शिकायत:दरअसल पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर जानकारी मिली थी कि मझिला थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने किसी व्यक्ति को अवैधानिक रूप से थाने में बैठा लिया है। इंस्पेक्टर वर्दी का रौब ग़ालिब करते हुए बैठाए हुए व्यक्ति को छोड़ नहीं रहे हैं।यहां बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया था कि किसी भी व्यक्ति को अवैधानिक रूप से थाने में नहीं बैठाया जाए, नहीं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए नाजायज तरीके से व्यक्ति को थाने में बैठाया था।
सीओ के रिपोर्ट पर कार्यवाही:सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने हरपालपुर क्षेत्राधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित करते हुए 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट में सीयूजी नंबर पर मिली शिकायत की पुष्टि हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।
विभागीय जांच शुरू: पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच करने के लिए निर्देश दिया है। नगर क्षेत्राधिकारी से प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ सात दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट मांगा गया है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक पुलिस नीरज कुमार जादौन ने कहा कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों और कर्तव्यों के सजग रहने के लिए निर्देशित किया गया है, इसके बावजूद किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी कर्मचारी के द्वारा शिथिलता की जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े 👇
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ