उत्तर प्रदेश के अयोध्या मिल्कीपुर के समाजवादी पार्टी के नेता और इंस्पेक्टर के बातचीत ऑडियो वायरल होने के बाद सपा नेता गायब हो गए थे, इंस्पेक्टर ने सपा नेता पर शराब बांटने का आरोप लगाते हुए, फोन पर मिट्टी में मिला देने की धमकी दी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप हमें मिट्टी में क्या मिलाएंगे, मिट्टी में मैं खुद मिल जाऊंगा, तब से समाजवादी पार्टी के नेता गायब थे, मामले में समाजवादी पार्टी ने सपा नेता को उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी,वही मामले में अयोध्या पुलिस ने कहा है कि प्रदीप यादव नाम का कोई भी व्यक्ति इनायत नगर पुलिस के अभिरक्षा में नहीं है। अब सपा नेता प्रदीप यादव का वीडियो बयान सामने आया है।
बता दे कि थानाध्यक्ष इनायत नगर और सपा नेता प्रदीप यादव के बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सपा नेता के अचानक गायब होने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर X मीडिया पर समाजवादी पार्टी ने अयोध्या पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया, जिसके बाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिट्वीट किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनायत नगर थाना इंस्पेक्टर देवेन्द्र पांडेय का कथित ऑडियो सुर्खियों में है। जिसमें सपा नेता पर दारू बांटने का आरोप लगाते हुए धमकी दी जा रही है।
सपा नेता का आखिरी प्रणाम: सपा नेता प्रदीप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह जीवन भर लोगों की सेवा करता रहा, आज सम्मान चला गया है। ऐसे में अब जीने का कोई मतलब नहीं, आगे लिखा कि लोगों से मेरा रिश्ता यहीं तक था, सभी को आखिरी प्रणाम, सपा नेता ने यह भी कहा कि अब कोई प्रदीप लोगों की मदद नहीं करेगा, जीवन भर गरीब मजदूरों को भोजन कराने का गुनाह किया है। बीते दो वर्षों में कई अनाथ बच्चों को गोद लिया, दुर्घटना के समय पर कभी जात-पात नहीं देखा उस व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का काम किया था। एस ओ साहब ने मां की गाली दिया है जो इस दुनिया में ही नहीं है, जिसको लेकर बहुत शर्मिंदगी है।
आंदोलन की चेतावनी: मामले में अयोध्या पुलिस को टैग करते हुए समाजवादी पार्टी ने अयोध्या पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिसमें स्पष्ट कहा है कि प्रदीप यादव को एसओ ने मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने प्रदीप यादव को उठा लिया है, यदि प्रदीप यादव को कुछ होता है एक प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहें।
वायरल ऑडियो: कथित इंस्पेक्टर के वायरल ऑडियो में सपा नेता पर दारू बांटने का आरोप लगाते हुए मां बहन की गाली देकर मिट्टी में मिला देने की धमकी दी गई है। यही नहीं कथित ऑडियो में सपा नेता को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोद में बैठने की बात करते हुए कहा गया है कि कोई बचा नहीं पाएगा।
पुलिस पर आरोप: वायरल पोस्ट को लेकर अयोध्या पुलिस लगातार कहती रही की इनायत नगर पुलिस के द्वारा प्रदीप यादव नाम के किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है, इस दौरान सपा नेता प्रदीप यादव गायब रहे, जिससे पुलिस पर गंभीर आरोप लगते रहे।
बोले सपा नेता: दूसरे दिन मामले को लेकर सपा नेता प्रदीप यादव का बयान मीडिया के जरिए सामने आया है, जिसमें सपा नेता ने इंस्पेक्टर के द्वारा किए गए गाली गलौज व मिट्टी में मिला देने की धमकी की बात कही है। सपा नेता का आरोप है कि फोन पर धमकी के बाद इंस्पेक्टर कार में सवार होकर के सपा नेता के घर पहुंचे, घर अंदर से बुलाकर झापड़ मारते हुए फिर धमकी दी। इंस्पेक्टर के झापड़ करने के कारण वह डर कर भाग गया था। सपा नेता का आरोप है कि इंस्पेक्टर के पास वर्दी है, पुलिस की ताकत है, वह उसे मरवा सकते हैं।
ऑडियो की जांच: मामले में अयोध्या पुलिस का कहना है कि अपशब्दों के कथित ऑडियो की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है। लगाए गए सभी आरोप असत्य एवं निराधार हैं। जिसका इनायत नगर पुलिस पूर्णतया खंडन करती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ