उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर डबल मर्डर का मामला देखने को मिला है, बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में बुजुर्ग दंपत्ति श्याम लाल चौरसिया और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने देर रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।
चार दिन पहले भी हुई थी दोहरी हत्या: बता दे कि बलिया जिले के थाना सिकंदरपुर के खरीद गांव में चार दिन पहले जमीनी विवाद में सरेशाम चाचा भतीजे की मारपीट करके हत्या कर दी गई थी, पूरे मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया था। वहीं घटना के चार दिन बाद फिर जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला देखने को मिला है।
मृतक के बेटे बाहर: बताया जाता है कि मृतक के लड़के कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते हैं, घर पर पति-पत्नी रहते थे, देर रात में धारदार हथियार से हत्या करके शव को घर के सामने सड़क के किनारे फेंक दिया गया।
अज्ञात कारण से हत्या: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में ग्रामीणों से बातचीत की गई है, मृतक दंपत्ति से किसी की कोई दुश्मनी होने की बात संज्ञान में नहीं आई है। मामले में जांच टीम के लिए लगा दिया गया है।
बोले एसपी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के 10:00 बजे डायल 112 पुलिस को घर के बाहर सड़क के किनारे 62 वर्षीय श्यामलाल चौरसिया और उनकी पत्नी का शव पड़ा होने की जानकारी मिली, निरीक्षण करने पर पता चला कि धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की गई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
संबंधित खबर इसे भी पढ़ें 👇
दरोगा सिपाही सहित चार निलंबित, चाचा भतीजे की हत्या में हुई कार्रवाई
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ