उत्तर प्रदेश के गोंडा में मार्केटिंग करने के लिए बाजार निकली पत्नी ने पति को सौतन के साथ देख लिया, जिससे उसका पर चढ़ गया, पत्नी के साथ आए लोगों ने पति और सौतन की जमकर पिटाई कर दी। मामले का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया है।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के स्थित पीछे वाली गली से जुड़ा हुआ है। बीबी के साथ मौजूद लोगों ने पति और सौतन को पटक पटक कर भरे बाजार पीटा है। वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद लोग चटकारे लेकर देख रहे हैं।
खरीदारी के दौरान पड़ी नजर: बताया जाता है कि नगर क्षेत्र में रहने वाली बीबी मार्केटिंग करने के लिए निकली थी, इसी दौरान उसकी नजर अपने शौहर पर पड़ गई। जिससे बीवी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, उसने तत्काल अपने साथ आए अन्य लोगों को फोन करके बुला लिया। तब तक पति पत्नी और सौतन में नोक झोक होने लगी। बीवी के पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो नोक झोक मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें बीवी पक्ष सौतन और पति पर भारी पड़ गया। भरे बाजार में दोनों को पटक पटक कर पीटा गया।
गोंडा, पति और सौतन की पिटाई का वीडियो वायरल, नगर के जिला अस्पताल के पीछे की गली का मामला pic.twitter.com/DGdnq75qzB
वीडियो दृश्य: वीडियो पूरी तरह गलियों से भरा होने के कारण वीडियो की आवाज बंद कर दी गई है, वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि एक युवक दूसरे युवक को सड़क पर पटक कर लात घूंसे पीट रहा है, इस दौरान एक महिला उसका बचाव भी कर रही है। जैसे ही मौके से उठकर भागता है, पिटाई करने वाला युवक खदेड़कर रखकर फिर से पिटाई चालू कर देता है। वीडियो में गाली देते हुए यह भी कहा जा रहा है कि मेरी बदनामी करवा रहे हो।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में है, मामला पति पत्नी और सौतन से जुड़ा होने के कारण उन लोगों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। मामले में किसी पक्ष के द्वारा कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।
नोट: सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का क्राइम जंक्शन पुष्टि नहीं करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ