उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल गोंडा की एंटी करप्शन टीम ने मंडल के श्रावस्ती जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात बीसीपीएम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जिससे स्वास्थ महकमे में खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम इकाई गोंडा ने श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड के मल्हीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आशा बहू से मांगी रिश्वत: दरअसल मूल रुप से सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रनगर डाला चढ़ाई गांव की रहने वाली रिजवाना पुत्री मुरादन अली (पत्नी ऋषि उपाध्याय) हालपता मल्हीपुर सीएचसी परिसर की निवासिनी सीएचसी में बीसीपीएम के पद पर तैनात हैं। जिले के हरि दत्त नगर ग्रांट थाना क्षेत्र के जमुनहा विकासखंड के राजापुर पुरैना गांव की रहने वाली आशा बहू गुफराना बानो पत्नी फकरुद्दीन से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हुए कहा था कि रुपए देने के बाद ही उसके समस्त बाउचर की जांच होगी, तभी उसका भुगतान किया जाएगा।
सीएचसी से गिरफ्तार: शुक्रवार के शाम आशा बहू एंटी करप्शन के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पहुंची थी। टीम के सदस्य ऑफिस से बाहर रुक गए थे, बीसीपीएम को दिए जाने वाले नोटों पर टीम के द्वारा केमिकल लगा दिया गया था, जैसे ही बीसीपीएम ने रुपए अपने हाथ में लिया, तुरंत ही टीम के लोग ऑफिस में दाखिल हो गए,बीसीपीएम को रिश्वत के रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया।
बोले प्रभारी: मामले में एंटी करप्शन टीम प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। महिला अधिकारी के खिलाफ मल्हीपुर पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ