उत्तर प्रदेश के गोंडा में बच्चों के विवाद के दौरान युवक की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हंसी मजाक के दौरान उपजे विवाद में युवक के घर पर ही लोगों ने लाठी डंडे से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव में शनिवार के सुबह लगभग 10:30 बजे बच्चों से हंसी मजाक के दौरान विवाद हो गया। जिसमें लाठी डंडे चलने लगे। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मजाक के दौरान विवाद: बताया जाता है कि 37 वर्षीय दिलीप पुत्र छविलाल अपने घर पर मौजूद था, इसी दौरान गांव के रहने वाले तीन लोग आ गए, यह लोग बच्चों से मजाक करने लगे, बच्चों से मजाक करना दिलीप को बुरा लग गया। मजाक करने का विरोध करने के कारण विवाद हो गया।
बांस बल्ली से पीट कर हत्या: विवाद होने के कारण से दिलीप के घर आए विपक्षियों ने गांव के तीन अन्य लोगों को बुला लिया। जिससे मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया। विपक्षी छप्पर में लगे बांस को निकाल कर दिलीप को दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे, जिससे दिलीप मरणासन्न हो गया। तब विपक्षी मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल: मरणासन्न अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से दिलीप की हाथ से दिव्यांग पत्नी और आंख से दिव्यांग मां ने करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बोले चिकित्सक: इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सा मुदस्सिर ने बताया कि 37 वर्षीय युवक को जीवित समझकर इलाज के लिए लाया गया था, जबकि उसकी मौत हो चुकी थी।
पापा कहने को लेकर विवाद: मृतक की पत्नी बच्ची देवी व मां मुन्नी देवी का आरोप है कि गांव के रहने वाले विपक्षी ने दिलीप के बेटे से मजाक करते हुए उसे खुद को पापा बोलने के लिए कहा था। जब बच्चे ने विपक्षी को पापा नहीं कहा तब विपक्षी उसे डांटने लगे। डांटने का विरोध करने पर विपक्षी ने मारपीट शुरू कर दी।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया कि मजाक करने को लेकर हुई मारपीट में युवक की मौत हो गई है। 5 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ