उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल गोंडा के भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मंडल के बहराइच जनपद में रिश्वत लेते हुए सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। मामले में एंटी करप्शन टीम ने आरोपी कनिष्ठ सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर एंटी करप्शन टीम इकाई गोंडा ने पड़ोसी जनपद बहराइच में तैनात सिंचाई विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
पेंशन भुगतान में रिश्वत: बताया जाता है कि बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर अंतर्गत बौवा गांव के रहने वाले रामसूरत सरोज पुत्र स्व० संतरी राम ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करते हुए कहा था कि सिंचाई विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग करता है। आरोप लगाते हुए बताया था कि कनिष्ठ सहायक ने साफ शब्दों में कह दिया है कि मिलने वाली धनराशि के बाबत सत्ताईस हजार रुपये का कमीशन बनता है, इसके भुगतान करने के बाद ही ग्रेच्युटी एवं पेंशन के भुगतान किया जाएगा।
कार्यालय से गिरफ्तार: मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम आरोपी के गिरफ्तारी के लिए बहराइच रवाना हो गई। अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सिंचाई विभाग में शिकायतकर्ता रामसूरत सरोज के साथ कार्यालय में पहुंची। एंटी करप्शन टीम के लोग शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के रूप में साथ मौजूद रहे। जैसे ही शिकायतकर्ता ने सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला के हाथों में रुपयों की गड्डी थमाई, टीम के सदस्यों ने गिरफ्तार कर लिया।
जिले का रहने वाला है आरोपी: सिंचाई विभाग का कनिष्ठ सहायक बहराइच जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोफीपुरा मोहल्ले का रहने वाला है। 4 वर्ष पूर्व विभाग में भर्ती हुआ था।
मुकदमा दर्ज: मामले में गोंडा ट्रैप टीम प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बहराइच के देहात कोतवाली पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ