गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 10 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित करते हुए महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। इस स्थानांतरण में कई उप निरीक्षक पुलिस लाइन से बाहर आए हैं, तो कई को इधर से उधर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात चार उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी है, वही दो चौकी इचांर्ज को इधर से उधर किया है, जबकि एक उप निरीक्षक को थाना से चौकी की कमान सौंपी है।
चौकी इंचार्ज का तबादला: पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी के इंचार्ज संजीव राय को स्थानांतरित करते हुए थाना खोड़ारे अंतर्गत गौरा चौकी पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया है, मनकापुर कोतवाली के जिगना चौकी इंचार्ज सुनील कुमार पाल के चौकी क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। इटियाथोक थाना में तैनात उप निरीक्षक विजय प्रकाश को नई जिम्मेदारी देते हुए मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
उप निरीक्षक का तबादला: अलग-अलग थाना में तैनात तीन उप निरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए तबादला किया गया है, जिसमें खरगूपुर थाना में तैनात धीतेंद्र सिंह को थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है। नवाबगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक मायाराम को जन सूचना प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। थाना कोतवाली मनकापुर में तैनात उप निरीक्षक उमेश सिंह को मनकापुर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी दे दी गई है।
पुलिस लाइन से बाहर आए दरोगा: लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात चार उपनिरक्षकों को अलग-अलग स्थान पर तैनात किया गया है, जिसमें गौरव सिंह तोमर को कर्नलगंज भेजा गया है, कामेश्वर राय को तरबगंज स्थानांतरित किया गया है, जनार्दन सिंह का उमरी बेगमगंज ट्रांसफर हुआ है और पुलिस लाइन में तैनात तारकेश्वर प्रसाद को सम्मन सेल में तैनात किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ