उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती पुलिस ने राजा बाबू हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके गांव के रहने वाली युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका प्रेमी के सामने खड़ी थी, तभी सिर पर लोहे का रॉड मारने के बाद ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया था,अपने पति और एक अन्य के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत भेसरी दा० फुलवरिया शाहपुर गांव के रहने वाले राजा बाबू पुत्र तेज कुमार की हत्या करके उसके शव को आम के बाग में फेंक दिया गया था, मामले में परिजनों ने 11 लोगों को नामजद करते हुए पुरानी रंजिश में हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस के जांच में प्रेमिका निकली कातिल: 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामले में जांच करना शुरू किया तब सच्चाई खुलकर सामने आ गई, फोन कॉल्स और डिटेल से ज्ञात हुआ कि मौत से पहले राजा बाबू ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से बातचीत की थी। जिससे दर्ज मुकदमे में मोड आ गया। मामले में पुलिस ने मृतक के प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रेमिका ने ही राजा बाबू को मिलने के लिए आम के बाग में बुलाया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई थी।
क्यों कि प्रेमी की हत्या: पुलिस के पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि विवाह से पहले राजा बाबू से उसका प्रेम संबंध था, इस दौरान राजा बाबू ने कुछ फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। शादी के बाद उसकी फोटो और वीडियो के जरिए बार-बार ब्लैकमेल करते हुए मिलने का दबाव बनाता था, तब उसने अपने पति रानू व उपेंद्र को बताते हुए हत्या करने की योजना बनाई। 30 जनवरी को शाम प्रेमिका ने राजा बाबू को मिलने के लिए आम के बाग में बुलाया था, योजना के मुताबिक पहले से छिपे पति रानू और उपेंद्र ने लोहे की चैन, पाइप और चाकू से मार करके उसकी हत्या कर दी।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बहराइच जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत नगरीर के रहने वाले रानू पुत्र मासूम अली, रानू की पत्नी और बैरिया गांव के रहने वाले उपेन्द्र यादव पुत्र पप्पू यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, मृतक के मोबाइल का कवर, गियर चैन पाइप और एक चाकू बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ