उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार और डंपर की जोरदार टक्कर में कार सवार पांच लोगों की सांसे थम गई, वही एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद दूर तक लंबा जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 7:30 बजे बहराइच लखनऊ मार्ग स्थित कोतवाली कैसरगंज इलाके के बेहड़ गांव के पास डंपर और कार की आमने-सामने के टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उसे लखनऊ रेफर किया गया है।
दवा लेने लखनऊ जा रहे थे कार सवार: बताया जाता है कि बहराइच के मटेरा चौराहा के रहने वाले कार सवार दंपति 18 दिन के मासूम बच्ची का दवा करवाने के लिए लखनऊ जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से अनियंत्रित होकर टकरा गए।
पांच की मौत: भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसा होते ही मौके पर पहुंची कैसरगंज पुलिस ने तीन घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दो लोगों ने एकदम तोड़ दिया।
इनकी हुई मौत: भीषण हादसे में में 60 वर्षीय गुलाम हजरत, 28 वर्षीय अबरार अहमद पुत्र गुलाम हजरत,वाहन चालक चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब,18 दिन की एक बच्ची, 56 वर्षीय फातिमा बेगम पत्नी गुलाम हजरत की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में 22 वर्षीय रुकैया बेगम गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर किया गया, बताया जाता है कि युवती के हालत को देखते हुए बहराइच से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लगा लंबा जाम: हादसे के बाद लखनऊ बहराइच हाईवे पर दूर-दूर तक लंबा जाम लग गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मौके पर जेसीबी मंगवा कर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से व्यवस्थित कराया। इसके बाद नेशनल हाईवे बहाल हो सका।
बोले एएसपी: मामले में नगर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, घायल तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई, पांचों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ