उत्तर प्रदेश के मेरठ में शराब पार्टी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।
प्रात जानकारी के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव में शराब पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी के बाद युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दो युवक घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौत हो गई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानलेवा हमले के आरोपी पर गोली चलाने का आरोप: बताया जाता है कि आरोपी जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद था। दो दिन पहले जेल से बाहर आया था। अपने कई दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। जिससे आरोपी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से इमरान ने कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि मृतक के भाई सलमान और जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
देर रात शराब पार्टी के लिए बुलाया: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार के देर रात लगभग 11 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपने खड़ोली गांव के रहने वाले जावेद को शराब पीने के बहाने से बुलाया था। तब जावेद के मामा के लड़के इमरान और सलमान भी साथ में आ गए। जहां पर आरोपी ने शराब को पीने के बजाय चख कर छोड़ दिया, जबकि साथियों ने जमकर शराब का सेवन किया। आरोपी ने इमरान से कहा कि आओ कुछ बात करना है, उसे डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के पास ले गया। जहां गोली मार दी, जिससे इमरान की मौत हो गई। उसके बाद आरोपी ने सलमान और जावेद पर फायरिंग की।
पुलिस बल तैनात: घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात हो गई है। वही वारदात को अंजाम देकर गोली चलाने वाला आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ