उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी समारोह में भोजन को लेकर घराती और बाराती के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर घमासान हुआ। मारपीट का वीडियो इंटरनेट के जरिए प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में बीती रात बारात आई थी, जहां भोजन की उपलब्धता में देरी हो जाने के कारण दूल्हा पक्ष नाराज हो गया। मामूली तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले।
भोजन में देरी को लेकर मारपीट: मामले में दुल्हन पक्ष का आरोप है कि शादी की सारी तैयारियां पूरी थी, बारातियों के मेहमान नवाजी में कोई कोर कसर ना रहे इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था, लेकिन खाना परोसने के दौरान बारात के कुछ लोग जल्दी खाना परोसने को लेकर अभद्रता करने लगे जिससे मारपीट की नौबत आ गई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर के अफजलगढ़ में शादी में खाने को लेकर मारपीट, खाना परोसने में हुई देरी तो नाराज हो गए बाराती pic.twitter.com/Vw9PEPdqJP
— crime junction (@crimejunction) February 20, 2025
हैरानी भरा वीडियो वायरल: शादी के मौके पर मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें दर्जनों लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोई किसी से कम नजर नहीं आ रहा है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में बिजनौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ