Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुर्गों की लूट: दर्जनों लोगों ने मिलकर लूट लिया सैकड़ों मुर्गा, मुर्गा लूट का वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मुर्गी के लूट का मामला देखने को मिला है, यहां मुर्गा लूटने के लिए भारी तादाद में लुटेरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दर्जनों लुटेरों ने मिलकर जमकर लूट की। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्नौज के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर मुर्गी के लूट का मामला देखने को मिला है, यहां दर्जनों लोगों ने मिलकर सैकड़ों मुर्गी लूट लिया, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़कर भगाया। 

गजब की लूट: बता दे कि लूट की घटनाएं आपने सुनी और देखी होगी, लेकिन ऐसी लूट की घटना शायद ही कहीं देखी हो, यहां जिसके हाथ जितना मुर्गा आया वह उतने मुर्गे की टांग पकड़कर अपने घर की तरफ चल पड़ा। महज कुछ ही मिनट के भीतर सैकड़ों मुर्गों की लूट हो गई। मौके पर पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटा, कोई दो मुर्गा लेकर भागा, तो किसी ने झोले में भरकर तीन-चार मुर्गों पर हाथ साफ किया।

नहीं दिखाई मानवता: दरअसल कन्नौज जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे स्थित सकरावा थाना क्षेत्र में मुर्गी भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई थी। जिसमें पिकअप चालक और परिचालक को गंभीर चोट आई। दोनों घायल हो जाने के कारण गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके, लेकिन दुर्घटना होते ही पिकअप में भरी मुर्गियां सड़क के किनारे फैल गई। इस दौरान उधर से गुजरने वाले लोगों ने घायल पिकअप चालक व खलासी की मदद करने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि मुर्गी लूटने में व्यस्त हो गए।

एक्टिव यूपीडा: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए, उन्होंने मुर्गा लूट रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए मौके से तीतर वितर किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पिकअप चालक और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लोगों के लूट से बचे हुए मुर्गे को दूसरी गाड़ी में लादकर उसके गंतव्य तक पहुंचाया गया। लेकिन इससे पहले लूटने वालों ने मुर्गा पार्टी का इंतजाम कर लिया था।

नींद की झपकी में पलटी पिकअप: बताया जाता है कि पिकअप चालक अमेठी से फिरोजाबाद मुर्गियों को लाद करके ले जा रहा था, इसी दौरान सकरावा थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।


वीडियो प्रसारित: मुर्गा लूटने वालों का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि मुर्गा लूटने वालों की भारी भीड़ जमा है, जिसके हाथ में जितनी मुर्गियां आती है वह उतनी मुर्गियों को लेकर वहां से भाग रहा है। जिसे यहां क्लिक करके वीडियो  देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे