Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डिजिटल मर्डर: बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार, 213 किलो मीटर दूर बैठे अपराधियों ने युवक को बनाया शिकार,जानिए कैसे की गई ऑनलाइन हत्या



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस ने डिजिटल हत्या का खुलासा किया है, सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सौ फीसदी सत्य है। 213 किलो मीटर दूर से आरोपियों ने युवक को मौत के मुंह में धकेल दिया। प्रतापगढ़ पुलिस ने डिजिटल हत्या का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अभी चार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

दरअसल प्रतापगढ़ की साइबर पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें युवक को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने अपने जीवन को खत्म कर लेना उचित समझा। मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर युवक ने आत्महत्या कर लिया था। युवक के मौत के 11 दिन बाद पुलिस ने साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के मौत को साइबर अपराधियों के जरिए प्रताड़ित करते हुए मौत के मुंह में धकेलने के कारण पीड़ित युवक के आत्महत्या को डिजिटल मर्डर का नाम दिया है। 

आत्महत्या के लिए विवश: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को मृतक ज्ञान दास के भाई प्रेमदास ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि साइबर अपराधियों में उसके भाई को अपनी बातों में फंसा करके रुपए ऐंठ लिया। उसके भाई को फर्जी मुकदमे में फसाने और जेल भेजने की धमकी देकर उसके खाते से सारे रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। इतने पर भी साइबर अपराधी नहीं माने, रुपए खत्म होने के बाद ज्ञानदास में घर में रखे जेवर को गिरवी रखकर साइबर अपराधियों को रुपए ट्रांसफर किया। मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने उसके भाई को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।

बैंक खातों से खुला राज: पुलिस ने मामले के पड़ताल के दौरान पाया कि मृतक ज्ञान दास के बैंक खाते से कई लोगों को भुगतान किया गया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर को पुलिस साइबर टीम के द्वारा ट्रेस करने पर उनका लोकेशन कानपुर नगर मिला।

बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार: आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रतापगढ़ पुलिस टीम कानपुर नगर के लिए रवाना हो गई जहां से छापेमारी करके कानपुर नगर अंतर्गत सचेण्डी थाना क्षेत्र के भीमसेन के रहने वाले रोहित प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति,बन्दी पुरवा के रहने वाले अमित सिंह चौहान पुत्र ओमप्रकाश सिंह व वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार सिंह और एक बाल अपचारी को रेवरी जाने वाली रोड के किनारे खेल मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार आरोपी मौके से भाग निकले, पुलिस उनके तलाश में जुटी हुई है।

आरोपी कैसे बनते थे फर्जी पुलिस अधिकारी: आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी क्राइम ब्रांच आईडी कार्ड बरामद किया है जिसके जरिए आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, फोन पे, पेटीएम और 1630 रुपए नगद बरामद किया है।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह धोखाधड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी नहीं रहा बल्कि यह डिजिटल मर्डर में तब्दील हो गया है। आरोपियों ने युवक को इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक बाल अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे मामलों में आरोपियों को कतई नहीं बस जाएगा उन्हें ट्रेस करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे