Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या से दर्शन करके जा रहे हैं श्रद्धालु हादसे के शिकार, दो की मौत



अयोध्या से दर्शन करने के उपरांत चित्रकूट धाम दर्शन करने जा रहे कार सवार श्रद्धालु हादसे के शिकार हो गए। खराब हो करके खड़ी रोडवेज बस में श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। वही सात श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर उन्नाव में तेज रफ्तार कार खराब स्थिति में खड़ी रोडवेज बस में घुस गई। जिससे कार सवार श्रद्धालुओं में दो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया, जहां दो की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला मुख्यालय उन्नाव रेफर कर दिया गया।

देव दर्शन पर निकले थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले श्रद्धालु अयोध्या धाम में दर्शन करने के लिए गए थे, जहां से वापस चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे, इसी दौरान अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे पर हादसे के शिकार हो गए।

दो की मौत: भीषण हादसे में एक महिला श्रद्धालु और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे में सात श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया गया। जहां दो की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय पर रेफर किए गए दो श्रद्धालुओं में महिला की स्थिति अति गंभीर होने के कारण से जिला मुख्यालय से कानपुर रेफर किया गया है। 

बोली पुलिस: मामले में उन्नाव पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अजगैन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से दो श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। शेष का उपचार सीएचसी पर जारी है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे