Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार का कहर, ट्रक में घुस गई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, किशोरी गंभीर



उत्तर प्रदेश की झांसी में एक करुणामयी सड़क दुर्घटना ने एक परिवार के चार लोगों के जीवन यात्रा पर विराम लगा दिया। परिवार के सभी लोग महाकुंभ में पावन स्नान के उपरांत श्री अयोध्या धाम में दर्शन करके वापस सूरत लौट रहे थे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात झांसी कानपुर हाईवे स्थित चिरगांव थाना क्षेत्र में भीषण दुर्घटना ने चार लोगों की जान ले ली। वही इस दुर्घटना में एक 17 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल है।

जानिए पूरा मामला: गुजरात प्रांत से रजिस्टर्ड कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार होकर प्रयागराज से गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान झांसी के चिरगांव के पास उनकी तेज रफ्तार कार अचानक से एक ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि रात के लगभग 4:00 बजे कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार के पीछे चल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को बताया कि कार अत्यधिक गति से आ रही थी, टोल से निकलने के बाद आगे चल रही गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए जा रही थी।

इनकी हुई मौत: हादसे में कार चला रहे 50 वर्षीय जगदीश भाई, 45 वर्षीय जगदीश भाई की पत्नी कैलासाबेन, 48 वर्षीय भाई विपिन और 42 वर्षीय विपिन की पत्नी भावना बेन की दर्दनाक मौत हो गई। वही कार में सवार 17 वर्षीय किशोरी को गंभीर चोट आई है, उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इलाज के दौरान मौत: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन मृतकों के शव को मौके पर ही कब्जे में ले लिया था, दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया।

परिजन रवाना: मृतकों के पास मिले कागजात व आधार कार्ड से उनकी पहचान गुजरात के सूरत निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है, परिजन घटना की जानकारी पाकर झांसी के लिए रवाना हो गए हैं।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात के लगभग 4:00 बजे चिरगांव में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से आई तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिसमें पांच लोग सवार थे, सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे। मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे