उत्तर प्रदेश के इटावा में युवक के मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के शव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटावा एसएसपी कार्यालय पर मृतक के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने शव रखकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी पर शव रखकर प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सदर उपजिलाधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
प्रेम प्रसंग में मारपीट: बताया जाता है कि 20 फरवरी को इकदिल थाना क्षेत्र के नगला पीते गांव के रहने वाले विकास राजपूत को दो लोग दबंगई पूर्वक प्रेम प्रसंग के आरोप में घर से उठा ले गए थे। आरोप है कि दबंगों अपने घर ले जाकर जमकर पिटाई की थी। उन्होंने नाजुक अंगों पर गंभीर चोट पहुंचा था। जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर दशा में युवक सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 फरवरी को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। शव मिलने के बाद परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए।
मामूली धाराओं में मुकदमा: मृतक के परिजन रोहित का आरोप है कि युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसका कहना है कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
इटावा एसएसपी कार्यालय पर शव रखकर प्रदर्शन, न्याय की लगाई गुहार pic.twitter.com/lLSx0ACQ6h
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ