उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रूज खड़े हुए ट्रक में घुस गई, जिससे पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह मिर्जापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपापुर भेड़हरा गांव के पास एक तेज रफ्तार क्रूज अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कर्नाटक से आ रहे थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि 15 श्रद्धालु क्रूज में सवार कर्नाटक से महाकुंभ प्रयागराज में गंगा स्नान करने जा रहे थे, इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए।
बिखर गए शव: बताया जाता है कि हादसे के बाद का मंज़र भयावह लग रहा था, मृतकों के शव और घायलों के चीख पुकार से देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे में एक महिला का सिर कट कर धड़ से अलग हो गया।
इनकी की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जिसमें 50 वर्षीय संतोष कुमार, 35 वर्षीय संतोष कुमार की पत्नी सुनीता, 49 वर्षीय लक्ष्मी, 55 वर्षीय नीलम उर्फ ललवती सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
सात श्रद्धालु घायल: हादसे में 10 वर्षीय खुशी, 48 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय शिव साईं, 14 वर्षीय गणेश, 50 वर्षीय सुलोचना, 50 वर्षीय अनीता, 32 वर्षीय सुजाता घायल है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा से प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
ट्रक में फस गई क्रूज: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार क्रूज हादसे के दौरान ट्रक में फंस गई। मौके पर क्रेन बुलाकर फंसे हुए क्रूज को ट्रक से अलग कराया गया, तब आवागमन बहाल हो सका।
बोले डीसीपी: मामले में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया, सुबह प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक क्रूजर गाड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। क्रूजर में चालक सहित 15 लोग मौजूद थे, पांच लोगों की मौत हो चुकी है,घायलों का इलाज चल रहा है। सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ