Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या जा रहे श्रद्धालु हादसे के शिकार, टूरिस्ट बस से टकराई टेंपो ट्रेवल्स, चार की मौत, छ घायल



उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही टेंपो ट्रेवल्स सड़क के किनारे खड़े हुए टूरिस्ट बस से टकरा गई, जिससे चार श्रद्धालुओं दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 6 श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवल्स सड़क के किनारे खड़े टूरिस्ट बस में घुस गया। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

चार की मौत, छ घायल: हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। 

खड़ी थी टूरिस्ट बस: बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ से टूरिस्ट बस वृंदावन होते हुए श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी, इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण से वह सड़क के किनारे खड़ी थी।

टेंपो ट्रेवल्स: 18 श्रद्धालुओं को लेकर टेंपो ट्रेवल्स महाराष्ट्र से अयोध्या धाम जा रहा था, इसी दौरान अचानक टेंपो ट्रेवल्स चालक ने स्टेरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में टेंपो ट्रेवल्स सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वही छ श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जबरदस्त हादसा: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि टेंपो ट्रेवल्स के चिथड़े उड़ गए, बोनट के हिस्से से लेकर टेंपो ट्रेवल्स का छत फटकर ऊबड़ खाबड़ होकर कबाड़ में तब्दील हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लंबा सफर करने के बाद टेंपो ट्रेवल्स चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। 

बोले एसपी: मामले पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक श्रद्धालु की अस्पताल में मौत हो गई है, 6 श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे