मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मामूली विवाद के बाद मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई। मारपीट में दो सगे भाइयों को चोट आई है। सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया है। घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के पूरब सेलरहा गाँव की है।
सेलरहा पूरब गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुमित मौर्या और 23 वर्षीय शिवम मौर्य प्लास्टिक की पाइप से खेत मे पानी लगा रहे थे। तभी मातृभूमि विद्यालय की गाड़ी पाइप पर चढ़ गई। और इससे प्लास्टिक का पाइप फट गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। गाड़ी के ड्राइवर ने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि प्रिंसिपल और प्रबंधन दर्जनों लोग लेकर मौके पर पहुंच गए। और जमकर मारपीट व फायरिंग की। फायरिंग में सुमित और शिवम को गंभीर चोट आई है। बीच बचाव करने पहुंचे शिव प्रकाश मौर्य का मोबाइल और पर्स भी गिर गया, और आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों घायलों को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया। मौके से पुलिस को 2 ज़िंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है।
कौशांबी के मंझनपुर में तड़तड़ाई गोलियां, सगे भाइयों को लगी गोली pic.twitter.com/yg8lgCIHkm
बोले एएसपी: मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के उपरांत गोली चलने की जानकारी मिली है, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक के कमर में हल्की चोट आई है, वहीं दूसरे के सिर में हल्की चोट आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ