उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जीआरपी पुलिस को काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना प्राप्त हुई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कम मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने घंटों सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को काशी एक्सप्रेस में विस्फोटक चीज या बम जैसी कोई चीज होने की सूचना प्राप्त हुई। जिससे जीआरपी आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। औड़िहार स्टेशन कड़ी तलाशी अभियान के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया।
सामानों की तलाशी: विस्फोटक होने की सूचना से ट्रेन सवार यात्रियों को नीचे उतारकर उनके सामानों के बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान कई यात्रियों के संदिग्ध बैग को ट्रेन की बोगी से बाहर लाकर जांच पड़ताल की गई। चेकिंग टीम ने ट्रेन के कोने-कोने में तलाशी अभियान चलाया।
हलकान रहे यात्री: फर्जी सूचना पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान यात्री हलकान रहे, 2 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन तलाशी के लिए खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन यात्रियों के चेहरे पर डर के भाव साफ दिखाई दे रहे थे, हालांकि पुलिस प्रशासन के मौजूदगी से वह राहत भी महसूस कर रहे थे।
गाजीपुर में ट्रेन में बम की सूचना, चला तलाशी अभियान pic.twitter.com/aZhOzq2RYA
फर्जी निकली सूचना: अपर जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक जीआरपी को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी, इसके बाद जीआरपी आरपीएफ, सिविल पुलिस व प्रशासन के मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
ट्रेन रवाना: एडीएम गाजीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15018 KASHI Express ट्रेन के किसी कोच मे बम की सूचना मिली थी, तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर, जीआरपी, आरपीएफ और चेक टीम के सहयोग से ट्रेन की सभी बोगियों को अंदर बाहर से चेक किया गया। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं बरामद हुई है।चेकिंग के लिए ट्रेन लगभग ढाई घंटे तक खड़ी थी। ट्रेन को एनओसी देकर गंतव्य को रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ