उत्तर प्रदेश के मथुरा में सिपाही को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। सिपाही को मोहब्बत का झांसा देते हुए आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो शूट कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। मामले में पीड़ित सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने सदर बाजार पुलिस में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही को युवक ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था, जहां उसने युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिया। जिसके बदले आरोपी सिपाही से लाखों रुपए नगद और कार की मांग कर रहा है।
मिलने गया था सिपाही: 31 जनवरी को मथुरा के रिजर्व पुलिस लाइन तैनात सिपाही के पास दीपक ठेनुआ ने फोन करके मिलने के लिए जवाहर बाग में बुलाया था, जहां दीपक से मिलने सिपाही पहुंचा तो वहां दीपक के अतिरिक्त दो लड़कियां भी मौजूद थी।
आपत्तिजनक फोटो: सिपाही ने बताया कि उसके साथ मौजूद एक लड़की ने बातचीत करना शुरू कर दिया, बात करते-करते वह जबरदस्ती लिपटने लगी। लड़की ने जबरदस्ती आपत्तिजनक स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान अन्य मौजूद दो व्यक्तियों ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया था।
सिपाही को ब्लैकमेल: सिपाही का आरोप है कि बनाए गए फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए 5 लाख रुपए नगद और एक कार की मांग की जा रही है। सिपाही का आरोप है कि मांग नहीं पूरी होने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेजने की धमकी दी गई है।
बहुत को फसाया तेरा नंबर: आरोपियों ने सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि उसके जैसे को उन्होंने बहुत फसाया है, मांग नहीं पूरी करने की दशा में इस बार पुलिस रिजर्व लाइन में तैनात सिपाही का नंबर है। तब से सिपाही धमकी को लेकर डरा हुआ महसूस कर रहा है।
मुकदमा दर्ज: मामले में सिपाही की शिकायती पत्र पर fir लिखकर सदर बाजार पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ