उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा मझारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।
शादी समारोह:बताया जाता है कि तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिहा गांव से वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर हवेलिया गांव में बारात आई थी। बारात में शामिल होने के लिए बौरिहा गांव के मजरे खाले दुबरा गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रामनरेश मिश्रा उर्फ बनवारी पुत्र गिरजा शंकर मिश्रा, गांव के रहने वाले 30 वर्षीय परशुराम कोरी उर्फ परसू के साथ बारात में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे, इसी दौरान रात के लगभग 9:00 वजीरगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा मझारा के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
2 साल के भीतर दूसरा गम: बताया जाता है कि मृतक रामनरेश का परिवार अभी एक बेटे के मौत के दर्द से उभर नहीं पाया था, उससे पहले ही सड़क हादसे में रामनरेश खुद चल बसे। रामनरेश के दो बेटों में एक बेटे की लगभग 2 वर्ष पूर्व नदी में डूब कर मौत हो गई थी, जिसके दर्द से परिवार अभी भी उभर नहीं सका था। वहीं मृतक का दूसरा बेटा मनोज घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता है।
तीन मासूम को छोड़ गया परसू: परशुराम मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता था, उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों में एक 5 वर्षीय व एक छ माह का पुत्र और एक दो वर्षीय पुत्री है। अपनी मेहनत मजदूरी के बल पर परशुराम बच्चों की जिम्मेदारी उठता था। परसू की मौत से मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
नहीं रुक रहे आंसू: हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, परसू के मासूम बच्चों में सबसे छोटा बेटा और बेटी, यह भी नहीं समझ पाए हैं, कि परिवार वाले आखिर क्यों रो रहे हैं? अपनी मां को रोते हुए देखकर वह भी फूट-फूट कर रोने लगते हैं।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ