उत्तर प्रदेश के गोंडा में गोंडा बहराइच रोड पर ट्रक के ठोकर से ससुर दामाद की मौत हो गई, जबकि साली गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा बहराइच हाईवे स्थित सिसई माफी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से ससुर दामाद की मौत हो गई। जबकि साली गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बाबा बटौरा धाम से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मटेरा के रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश, बहराइच जिले के रहने वाले अपने ससुर 44 वर्षीय बेचई लाल और 24 वर्षीय अपनी साली सुमन देवी के साथ झाड़ फूंक करवाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर कर्नलगंज के बाबा बटौरा धाम आए हुए थे, जहां झाड़ फूंक करवाने के उपरांत वापस लौट कर अपने घर बहराइच जा रहे थे, इसी दौरान बहराइच के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया।
ससुर दामाद की मौत: स्थानीय लोगों के सहयोग से ससुर दामाद व घायल साली को डायल 108 एंबुलेंस के जरिए जिला मुख्यालय गोंडा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश और बेचई लाल को मृत घोषित कर दिया। वही युवती सुमन देवी को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। हादसे के बाद खरगूपुर पुलिस जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है। जिससे दुर्घटना में लिप्त ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ