उत्तर प्रदेश के गोंडा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बहराइच जा रहे बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता उससे पहले ही एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरगूपुर थाना क्षेत्र के अचलापुर बरगदही गांव के रहने वाले 27 वर्षीय शंकर तिवारी, 21 वर्षीय प्रवेश तिवारी और 24 वर्षीय ट्विंकल तिवारी एक ही पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बहराइच नगर क्षेत्र जा रहे थे, तभी वह हादसे के शिकार हो गए।
चिलवरिया चीनी मिल के पास हादसा: बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों युवक पयागपुर बहराइच मार्ग होते हुए चिलवरिया चीनी मिल के पास पहुंचने ही वाले थे कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए।
बाइक चालक की मौत: दुर्घटना होते ही बाइक सवार तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों के द्वारा घटनास्थल पर पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया गया, जब तक एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बाइक चला रहे 27 वर्षीय गौरी शंकर तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
दो गंभीर: हादसे में प्रवेश तिवारी और ट्विंकल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रामा सेंटर बहराइच में एडमिट कराया गया, जहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देखकर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, उधर मृतक के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस ने पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ