Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेहद ट्रैजिक लव स्टोरी: शादी से पहले प्रेमी प्रेमिका ने खंडहर में लगा ली फांसी



उत्तर प्रदेश के कानपुर में असफल मोहब्बत की दर्दनाक घटना देखने को मिली है, डेहरू गांव में शादी से ठीक एक दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ अपनी जान दे दी। दोनों का शव गांव के एक पुराने खंडहर में पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

शादी से एक दिन पहले प्रेमिका लापता:15 फरवरी को 21 वर्षीय सोनी की बारात आने वाली थी, 14 फरवरी को सोनी ब्यूटी पार्लर पर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची। जिससे परिजनों ने सोनी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। थक हारकर परिजनों ने घाटमपुर पुलिस में सोनी के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था। आरोप लगाते हुए कहा था कि मखोली गांव का रहने वाला अंकित और उसके घर वालों ने सोनी का अपहरण कर लिया है।

सूरत से लौटा था प्रेमी: बताया जाता है कि सोनी का प्रेमी अंकित कामकाज के सिलसिले में सूरत रहता है, वहां एक निजी फैक्ट्री में काम करता है, 10 फरवरी को अंकित सूरत से घर लौट आया था। अंकित भी घर से गायब होने के बाद वापस नहीं लौटा, घरवाले उसके भी तलाश में जुटे हुए थे।

खंडहर में मिला शव: गुरुवार के सुबह गांव वालों को खंडहर से हवा के झोंके के साथ बदबू महसूस होने लगा, जिससे गांव वाले अचंभित रह गए, उन्होंने खंडहर के भीतर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन हिल गई। अंदर का नजारा रूह कंपा देने वाला था। अंकित और सोनी का फांसी के फंदे से शव लटक रहा था। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखने में शव कई दिन पुराना लग रहा था।

जांच में जुटी पुलिस: एक साथ दोनों का शव मिलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक साथ सुसाइड किया है, हालांकि परिजन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

प्यार में साजिश: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनी के पिता का आरोप है कि अंकित की मां ने अंकित को सूरत से बुलाने के लिए रुपए भेजे थे, वह अंकित से सोनी की शादी करना चाहती थी, लेकिन घर वालों के दबाव के कारण दोनों ने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत के रहस्य से राजफाश हो जाएगा, यह भी उजागर हो जाएगा कि घटना के पीछे कोई अनकही साजिश है, या दोनों ने सुसाइड किया है?


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे