उत्तर प्रदेश के बहराइच में एंटी करप्शन टीम की लखनऊ इकाई ने शाखा प्रबंधक और बैंक के दलाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम कई घंटे तक बैंक में संबंधित दस्तावेजों को टटोलती रही। देर शाम के बाद शाखा प्रबंधक व दलाल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के देर शाम एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने मोतीपुर तहसील क्षेत्र के चफ़रिया स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक और बिचौलिए को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिससे देर शाम तक हड़कंप मचा रहा।
किसान क्रेडिट कार्ड: प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चहलवा गांव के रहने वाले रामदेई का आर्यावर्त बैंक में खाता संचालित है, रामदेई को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कार्य की अपेक्षा थी, किसान ने अपने काम को लेकर शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो शाखा प्रबंधक ने उक्त कार्य के लिए बैंक के बिचौलिए से संपर्क करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बिचौलिए से संपर्क किया तो बताया गया कि उसके काम के लिए 7 हजार रुपए देने पड़ेंगे। तब शिकायतकर्ता ने तत्काल रुपए न होने की बात कहते हुए समय ले लिया।
मैनेजर सहित दो गिरफ्तार: मामले में शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को अपनी पीड़ा सुनाई, जिसको गंभीरता से लेते हुए आर्यावर्त बैंक शाखा चफ़रिया पहुंची लखनऊ टीम ने शाखा प्रबंधक प्रिंस गुप्ता और बैंक के एक दलाल को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
घंटों तक की पड़ताल:दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ से आई टीम बैंक के गेट के चैनल को बंद करके बैंक के अंदर लगभग 5 घंटे तक दस्तावेजों को टटोलती रही। देर शाम टीम दो आरोपियों को हिरासत में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इस मामले में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ