उत्तर प्रदेश के जालौन में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। अपने विभाग के कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए नलकूप विभाग में तैनात बाबू अमन वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई झांसी ने जालौन के नलकूप खंड प्रथम में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अमन कुमार वर्मा को विभाग के कर्मचारी से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए उसके ही कार्यालय से रंगे हाथों की रफ्तार किया गया है।
मांगी 90 हजार की रिश्वत: बताया जाता है कि एक कर्मचारी के बीमा व इंक्रीमेंट की राशि का भुगतान करना था, जिसके लिए पीड़ित बार-बार नलकूप विभाग के कनिष्ठ सहायक से भुगतान करने का निवेदन कर रहा था। लेकिन कनिष्ठ सहायक भुगतान में लाभ कमाने की नीयत से उसे दौड़ा रहे थे। कई बार दौड़ने के बाद कनिष्ठ सहायक ने बताया कि पूरे भुगतान में 20% कमीशन देना पड़ेगा। जिसका कुल मूल्य 90 हजार बन रहा था। तब पीड़ित ने कनिष्ठ सहायक से समय लेकर रकम अदा करने के लिए तय कर लिया।
ऑफिस में गिरफ्तार: मामले में शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क करके कनिष्ठ सहायक के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए झांसी एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया। शिकायतकर्ता के साथ एंटी करप्शन टीम के सदस्य अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम कार्यालय पहुंचे। जहां पर शिकायतकर्ता ने जैसे ही कनिष्ठ सहायक अमन कुमार वर्मा को रिश्वत का 15 हजार रुपए दिया, टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उरई में मुकदमा दर्ज: कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार करने के बाद ट्रैप टीम ने जालौन के उरई पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
बोले प्रभारी: झांसी एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने बताया कि कनिष्ठ सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता से इंक्रीमेंट और बीमा राशि के भुगतान के लिए रिश्वत मांगा गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ