Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा ने चमत्कार दिखाते हुए कहा कि मिल जाएगा जमीन में गड़ा खजाना, मामा ने हाथ पैर पकड़ कर करवाया हत्या, पुलिस ने रोंगटे खड़े करने वाले मामले का किया खुलासा



उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस ने नाबालिक लड़के के हत्या के मामले में तांत्रिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तांत्रिक के बातों में आकर रिश्ते में मामा ने भांजे की हत्या कर दी थी। तांत्रिक ने चमत्कार दिखाते हुए धन लालच दिया था, वही उसके मां का स्वास्थ्य प्रभावित होने का खौफ भी दिखाया था।
मंगलवार को थाना सलोन पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में तांत्रिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खजाने के लालच में आकर रिश्ते में बहन की गोद सूनी कर दी। पुलिस ने मासूम की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को न्यायालय रवाना किया है।
क्या है मामला: सलोन थाना क्षेत्र के राजा पुरवा गांव के मजरे समसपुर खालसा गांव के रहने वाले राकेश गौतम पुत्र राधेश्याम का 10 वर्षीय लड़का सुधीर कुमार 18 फरवरी के शाम 4:00 बजे घर से खेलने के लिए निकला था, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं पहुंचा था। तमाम खोजबीन के बाद 19 फरवरी के दोपहर में पिता ने स्थानीय पुलिस में लड़के के गायब होने का मामला पंजीकृत कराया था।
शाम को मिला शव: मासूम के परिजन खोज कर रहे थे, शाम के लगभग 4:30 थाना क्षेत्र के समसपुर पक्षी विहार के पास स्थित तालाब में मासूम का शव मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था, मृतक के सिर व शरीर पर गंभीर चोट के निशान होने से स्पष्ट हो गया था कि मासूम की हत्या की गई है। गुमशुदगी को हत्या में तब्दील कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
सर्विलांस टीम से मिली मदद: घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम के साथ लगाई गई सर्विलांस टीम ने घटनस्थल पर दो लोगों की उपस्थिति पाई, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव के रहने वाले दिलबाग गौतम पुत्र राजकुमार और उमरन गांव के रहने वाले गुड्डू बाबा पुत्र स्वर्गीय जगतपाल को गिरफ्तार कर लिया।
बाबा ने दिखाया था चमत्कार: पुलिस के हिरासत में आने के बाद आरोपी दिलबाग ने पूछताछ में बताया कि गुरु बाबा गुड्डू ने मां के बीमार होने पर पानी फूंक करके दे दिया था जिससे मां का स्वास्थ्य सही हो गया। इसके बाद मैं गुड्डू बाबा का मुरीद हो गया। उन्हें अपना गुरु मानते हुए उनसे तंत्र विद्या भी सीखने लगा। 
बाबा ने दिखाया खौफ: दिलबाग ने पुलिस को बताया कि गुरु बाबा ने खौफ दिखाया था कि उसके मन मुताबिक काम नहीं करने पर उसकी मां पूरी तरह से ठीक नहीं होगी बल्कि उसका स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा, जबकि मन मुताबिक काम करने पर उसे जमीन में गड़ा हुआ खजाना भी मिल जाएगा। मां को ठीक करना चाहते हो तो जैसा कहता हूं वैसा करो।
इकलौते लड़के की बलि: तांत्रिक ने नाबालिक इकलौते लड़के की बलि देने की बात कही, जिसके लिए दूर के रिश्तेदार का इकलौता लड़का जो बुलाने पर आ जाता था, वह अकेले मिल गया। 
गांव के पास हत्या की योजना: आरोपी ने लड़के को10 रुपए देकर अपने साथ बुला लिया, जिसे हनुमानगंज मंदिर पर लाकर बाबा के हवाले कर दिया। तब बाबा ने बताया कि लड़का जिस गांव का रहने वाला है उसी गांव के पास बलि देने पर फायदा मिलेगा। 
परिवार को गुमराह किया: आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि रिश्तेदार राकेश के घर रात के लगभग 9:00 बजे पहुंच कर खुद के द्वारा गायब किया लड़के को खोजने के लिए परिवार का साथ दिया। जिससे घर वाले उस पर शक ना करें।
नुकीले लोहे से हत्या: रात के 11:00 मृतक के परिजनों के पास से आरोपी तांत्रिक के पास पहुंच गया, दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर बच्चे को लेकर गांव के पश्चिम स्थित झील के किनारे पहुंच गए, खाली जमीन में पुआल बिछाकर लड़के को लेटा दिया गया, तो गुड्डू बाबा ने तंत्र मंत्र किया, इस दौरान लड़के के हाथ पैर को पकड़ रखा था, तांत्रिक ने नुकीले लोहे से शरीर पर कई जगह वार किया। उसकी मौत के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से झील के पानी में फेंक दिया गया था।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मासूम के हत्या का खुलासा करते हुए उसके रिश्ते के मामा और तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। दोनों ने हत्या के मामले को स्वीकार करते हुए पूरी बात बताई है। साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपियों ने पुआल जला दिया था, इसके बाद मासूम के शव को झील में फेंक दिया था। दोनों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे