उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी प्रेमिका के जहर खाने का वीडियो सामने आया है। जीते जी एक न होने की दशा में प्रेमी प्रेमिका ने मौत की राह चुन ली थी। इलाज के दौरान प्रेमिका ने दम तोड़ दिया था वहीं प्रेमी अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जहर खाने से पहले बनाया गया सनसनीखेज वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बता दें कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव के रहने वाले 25 वर्षीय प्रेमी रजत और 21 वर्षीय मन्नू ने प्रेम के सफर में कामयाब न होने के कारण मौत का रास्ता चुन लिया था। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्रेमिका ने अंतिम सांस ली थी। वही प्रेमी रुड़की स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी है।
बिरादरी बनी प्यार में दीवार: बताया जाता है कि प्रेमिका कश्यप बिरादरी से थी, तो वहीं रजत दूसरी बिरादरी का था। जिसके कारण से दोनों के प्यार में दीवार खड़ी थी। ऐसे में उन्हें प्यार में सामाजिक व पारिवारिक रूप से होने वाली अड़चनों आभास हो गया था। प्रेमिका के घर वाले अलग विवाह तय कर रहे थे,इसके बाद दोनों ने मौत का रास्ता चुन लिया।
जान बचाने के लिए तोहफा: रजत के बारे में बताया जा रहा है कि वह बहुत साहसी है, लेकिन जब प्यार की बात आई तब रजत कमजोर हो गया। वर्ष 2022 के दिसंबर माह में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाकर रजत ने अपने साहस और जिंदा दिल होने का परिचय दिया था। दरअसल हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में सड़क हादसे के दौरान कार में आग लग गई थी, तब रजत ने अपने गांव के रहने वाले निशु के साथ मिलकर क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वस्थ होने के बाद क्रिकेटर ने रजत को उनके साहसिक परिचय के लिए तोहफे में स्कूटी दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ