उत्तर प्रदेश के गोंडा में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को तेज रफ्तार डीसीएम ने साइड मार दिया, जिससे बाइक सवार बहन की मौके पर ही मौत हो गई, वही भाई घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर रेहरा मार्ग दतौली स्थित मनकापुर चीनी मिल के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को ठोकर मार दिया, ठोकर लगते ही बाइक चालक भाई मोटरसाइकिल से दूर जा गिरा, वही बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
ननिहाल से लौट रहे थे भाई बहन: मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरहसा पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनिया बाग दौलतपुर गांव के रहने वाले यूसुफ खान अपनी बहन मंतशा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी जनपद बलरामपुर के उतरौला कोतवाली अंतर्गत बेलही बुजुर्ग गांव में अपने ननिहाल गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर युसूफ अपनी बहन के साथ वापस लौट रहा था, इसी दौरान चीनी मिल के डिस्टलरी प्लांट के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डीसीएम ने साइड मार दिया।
बहन की मौके पर मौत: बाइक में डीसीएम की ठोकर लगते ही बाइक चला रहा है युसूफ उछलकर दूर जा गिरा, वही बाइक सवार बहन 20 वर्षीय मंतशा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में युसूफ बाइक से गिरकर घायल हो गया, हाथ और पैर में कई जगह चोट आई। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में एडमिट कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी। उधर दुर्घटना के बाद अज्ञात डीसीएम चालक मौके से डीसीएम सहित भाग निकला।
जांच में जुटी पुलिस: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। मामले में मृतका के भाई ने मनकापुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए साइड मार दिया जिससे उसके बहन की मौके पर ही मौत हो गई, वह स्वयं घायल हो गया है। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, शिकायती पत्र के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ