बिहार की राजधानी पटना में ट्रक और टेंपो के दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसा मसौढ़ी में नूर पुल के ऊपर हुआ इसके बाद ट्रक और ऑटो रिक्शा सवारी सहित नीचे गिर गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को पटना के मसौढ़ी में नूर पुल पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात लोग मौत के मुंह में समा गए। जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद टेंपो दबे कुचले हुए डिब्बे में तब्दील हो गया।
दूर तक गूंज गई आवाज: बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि हादसे की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई पड़ी। जिससे मौके पर तमाम लोग पहुंच गए, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
देर रात हुई दुर्घटना: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मसौढ़ी पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के 9:30 बजे दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, सात लोगों की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के कारण के पता लगाने का प्रयास जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ