नई दिल्ली:ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से महाकुंभ स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु हादसे के शिकार हो गए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात प्रयागराज महाकुंभ के संगम में स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की अचानक भीड़ बढ़ती चली गई, इसके बाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची, जहां डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश महाना ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
जुटी थी भारी भीड़: बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे प्रयागराज को जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन निर्धारित समय पर नहीं पहुंची, जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ती चली गई। शिवगंगा एक्सप्रेस के मौजूदगी की जानकारी होने पर यात्री शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म की तरफ बढ़ने लगे, जिससे धक्का मुक्की के दौरान कई लोग गिर गए। लोगों के पांव तले कुचलकर उनकी मौत हो गई।
अलर्ट हुआ प्रशासन: हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गई, लेकिन घायलों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि एम्बुलेंस की उपलब्धता कम साबित हो रही थी।
18 की मौत: 18 मृतकों में 14 महिलाएं और चार बच्चे बताए जा रहे हैं।जिसमें बिहार के वैशाली रहने वाले नीरज, बिहार के नवादा रहने वाली शांति देवी, बिहार के नवादा रहने वाली पूजा कुमारी, हरियाणा के भिवानी रहने वाली संगीता मलिक, दिल्ली एनक्लेव की रहने वाली पूनम महावीर, दिल्ली नांगलोई की रहने वाली ममता झा, दिल्ली की सागरपुर रहने वाली रिया सिंह, दिल्ली की बिजवासन रहने वाली बेबी कुमारी, दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले मनोज, बिहार के बक्सर की रहने वाली आहा देवी, दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली पिंकी देवी, दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली शीला देवी, दिल्ली के बवाना की रहने वाली व्योम, बिहार के सारण की रहने वाली पूनम देवी, बिहार के पटना की रहने वाली ललिता देवी, बिहार के मुजफ्फरपुर रहने वाली सुरुचि, बिहार के समस्तीपुर रहने वाली कृष्णा देवी और बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले विजय शाह की मौत हुई है।
मुआवजे की घोषणा: दुखद हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मृतकों के प्रति दुख जताया है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को अहेतुक सहायता राशि 250000 रुपए और सामान्य घायलों को एक लाख रुपए के आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
जांच समिति गठित: रेलवे स्टेशन हुए भगदड़ में दुख जताते हुए बीजेपी सांसद प्रदीप खंडेलवाल ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें 18 महाकुंभ श्रद्धालुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई है, मामले को पीएम मोदी ने संज्ञान लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ