Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

11 लोकवाणी केंद्र संचालक गिरफ्तार, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा



अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जरूरतमंदों से रुपए लेकर आरोपी विभिन्न ऐसी वेबसाइटों जो सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, उसका इस्तेमाल करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लैपटॉप स्कैनर सहित तमाम डिजिटल उपकरण बरामद किया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास के जरिए हरैया थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के कुछ जनसेवा केन्द्र व कॉमन सेंटर वाले फर्जी तरीके से आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बना करके गलत तरीके से लाभ कमा रहे हैं।

मामले का सत्यापन: मामले की जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई, थाना क्षेत्र के हरैया सतघरवा के मजरे पाण्डेय का पुरवा में संचालित अरुण ऑनलाइन सर्विस सेंटर, भड़सहिया गांव में चल रहे पाठक जन सेवा केंद्र और गुलरिहा के हिसामपुर ऑनलाइन सेंटर पर पहुंच कर पुलिस टीम ने पूछताछ किया। ऑनलाइन केंद्र संचालित करने वाले लोगों से दस्तावेजों को बनाने के लिए अथॉरिटी लेटर व लाइसेंस की मांग की, लेकिन संचालक नहीं उपलब्ध करा सके। जांच के दौरान ऑनलाइन केंद्रों पर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कई फर्जी दस्तावेज पाए गए। मामले में पुलिस ने सिद्धार्थ सरोज , मिथुन तिवारी, रमेश तिवारी, मनोज चौधरी,दिनेश पाठक, प्रदीप पाठक, शिवचरण यादव सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। विवेचना के दौरान अन्य नाम भी प्रकाश में आ गए इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे होता था खेल:आरोपियों ने बताया कि हम लोग फर्जी तरीके से जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र बनाते हैं, जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड भी फर्जी तरीके से अपडेट करते हैं । एक व्यक्ति से पूरा सिस्टम तथा एक मुद्रा “सिलिकॉन फिंगर इम्प्रैशन व आइरिस स्कैनर” ली गयी है, जिसे हम लोग स्कैनर पर लगाकर वेबसाइट अपने सिस्टम पर ओटीपी ऑपरेटर का नाम प्रयोग करते हुए लॉग-इन कर लेते थे।

खरीद लिया सिस्टम:पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि हम लोग लॉग इन आईडी व पासवर्ड से ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट से जाति,निवास,जन्म प्रमाण पत्र बनाते थे, आधार कार्ड बनाने के लिए प्राइवेट व्यक्ति को लॉग-इन आईडी पासवर्ड नहीं मिलता इसलिए एक व्यक्ति से 55,000 में लैपटॉप सहित पूरा सेट अप प्राप्त किया था, जिसमें नेटिव नाम का एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल था, जिसमें लॉग इन करते ही आधार अपडेशन, क्रिएशन की वेबसाइट खुल जाती है। जिससे आधार कार्ड अपडेट व डाटा को बदलकर दूसरा आधार कार्ड बना देते हैं। जिसके बदले अतिरिक्त पैसा लेते हैं।

 गिरफ्तार आरोपी: सिद्धार्थ सरोज पुत्र कबीर कुमार,मिथुन तिवारी पुत्र बालमुकुंद तिवारी और रमेश तिवारी पुत्र कृष्ण देव तिवारी, गिरिजेश चौधरी, महेन्द्र मिश्रा, दिनेश पाठक, प्रदीप यादव,संतोष गुप्ता, सुनील यादव, शिवचरण यादव और विनोद का नाम शामिल है। कुछ आरोपी बलरामपुर जिले के और सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।

    


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे