Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बोलेरो और बस के टक्कर में 10 की दर्दनाक मौत, 19 घायल



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बोलेरो और बस के आमने-सामने के टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जेसीबी के जरिए बोलेरो में फंसे मृतकों को बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात के बाद लगभग 2:00 बजे प्रयागराज के मेजा थाना अंतर्गत मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर स्थित मनुपुरा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बोलेरो सवार 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। बस सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु: बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालुओं भरी बोलेरो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करवाने के लिए जा रही थी, इसी दौरान प्रयागराज के तरफ से आ रही बस से मनुपुरा गांव के पास भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि बस में सवार होकर मध्य प्रदेश के श्रद्धालु महाकुंभ आए थे, जहां से स्नान आदि के बाद वापस लौट रहे थे।

जेसीबी मंगवा कर निकाला शव: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए थे, जिससे मृतकों के शव को निकलना मुश्किल हो गया, मौके पर जेसीबी बुलाई गई इसके बाद मृतकों के शव को बोलेरो से बाहर निकाला जा सका।

नींद आने से हुआ हादसा: आशंका व्यक्ति जा रही है कि लंबी दूरी का सफर करके बोलेरो चालक आ रहा था, ऐसे में रात के दूसरे चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया।

इनकी हुई मौत: बोलेरो में मौजूद श्रद्धालुओं का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर मिल जाने के कारण उनकी पहचान हो गई है, मृतक सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले है। 

 ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, 

संतोष सोनी, 

भागीरथी जायसवाल, 

सोमनाथ, 

अजय बंजारे, 

सौरभ कुमार सोनी, 

गंगा दास वर्मा,

 शिवा


राजपूत, 

दीपक 

वर्मा, 

राजू साहू 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे