उत्तर प्रदेश के इटावा पुलिस ने सोमवार को युवक के हत्या का खुलासा करते हुए, मृतक के रिश्ते में भाई, मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी से रिश्ते में ममेरे भाई ने युवक की हत्या करने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी ली थी। एडवांस के तौर पर पत्नी ने आरोपी को 15000 रुपए दिया था।
बता दें कि रविवार को जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के खेड़ापति के रहने वाले तहसीलदार पुत्र राम पूते ने थाना बढ़पुरा में शिकायती पत्र देकर कहा था कि 3 जनवरी को उसके 35 वर्षीय पुत्र मनोज को राहुल एवं रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी। जिसका शव 4 जनवरी के सुबह लगभग 9:00 बजे यमुना पुल से आगे चलकर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मानिकपुर को जाने वाले रास्ते पर मिला है। शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी बहू ने बेटे की हत्या करवा कर शव को छुपाने के लिए सड़क के किनारे फेंक दिया था।मामले में कार्रवाई करते हुए बढ़पुरा पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते समय यमुना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
रिश्ते में भाभी से इश्क : पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए आरोपी रोहित ने बताया कि मृतक मनोज रिश्ते में ममेरा भाई था। रिश्तेदारी होने के कारण से उसका घर पर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान रोहित का मृतक मनोज की पत्नी से इश्क हो गया था। बीते एक दो वर्षों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पत्नी ने दी सुपारी: आरोपी ने बताया कि मनोज अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। जिससे आरोपी को तकलीफ होती थी, लेकिन वह बोल नहीं सकता था। इसी दौरान मारपीट से तंग होकर मनोज की पत्नी ने कहा कि मनोज की हत्या करवा दो तो साढ़े तीन लाख रुपए खर्च कर दूंगी। इसके बाद उसने 15 हजार रुपए का एडवांस भी दिया था।
नुमाइश दिखाने के बहाने की हत्या: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 3 जनवरी की रात अपने भाई राहुल के साथ मनोज को नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गए, रास्ते में मनोज को शराब पिलाई, मनोज को जब ज्यादा चढ़ गई तब उसके सिर पर ईंट से कई बार हमला करके हत्या कर दी।
शव गायब करने की साजिश फेल: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल पर लेकर यमुना नदी में फेंकने जा रहे थे, लेकिन पुल तक पहुंचने से 1 किलोमीटर पहले मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई, जिससे शव वहीं पर छोड़कर मौके से भाग निकले थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ