जनपद के मेंहदावल थाना क्षेत्र के कुसौना कला गांव में स्थित एक विद्यालय के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की देखभाल करने वाले युवक का शव मिला है। जिसके बाद से घर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस संबंध में नामजद एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है।
इस बाबत बताते चलें कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के कुसौना कला गांव निवासी सोनू पुत्र दीपक साहनी उम्र 25 वर्ष गांव के ही विद्यालय बीपीटीएस इंटर कॉलेज में कार्य करता था। वही रात में भी रहता था । घर जरूरत पड़ने पर भी वही से ही आता - जाता था। मृतक के साले रामदीन द्वारा तहरीर दिया गया। दिए गए तहरीर के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 8:00 बजे विद्यालय प्रबंधक सुधीर तिवारी ने सूचना भेजवाया की स्कूल पर कुछ काम है। जब हम सभी विद्यालय पहुंचे तो वहां देखा गया कि एक कमरे में मेरे साले की लाश बेंच पर रखा हुआ है । हमने उनसे कारण पूछा कि यह कैसे हुआ तो जिसका वह जवाब नहीं दिए। उसके बाद सुधीर तिवारी, दिनेश भारती, अनिल तिवारी स्कूल के ही वैन से मेरे बेटे की लाश व हमको घर छोड़कर चले गए। मुझे यह आशंका है कि मेरे साले की हत्या कर लाश को वहां रखा गया था। वही मेंहदावल थाना प्रभारी निरीक्षक राम कृपाल सिंह ने बताया तहरीर मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ