संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सभी लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी लेखपालो ने एक सुर से विजिलेंस जांच की कार्रवाई को लेकर रोष जताया है और इसको लेकर एक ज्ञापन एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव को दिया गया।
इस बाबत बताते चलें कि शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मेंहदावल तहसील के लेखपालों द्वारा किया गया। जिसमें सभी लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन भी विरोध प्रदर्शन करते हुए दिया गया। इस ज्ञापन में लेखपालो ने बताया कि अन्याय व शोषण के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। वर्तमान समय में तहसीलो में लेखपालो को जबरन फंसाया जा रहा है। आये दिन समाज के दबंग लोग लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को जबरदस्ती रुपये में देकर एंटी करप्शन टीम से गिरफ्तार करवाया जा रहा है। जबकि कुछ जगहों पर ग्रामीणों ने लेखपाल के पक्ष में रहे है। लेखपालो को ऐसी स्थिति में कार्य करने में दिक्कत हो रही है।
इस तरह से ज्ञापन में अपनी बातों को लिखा गया और सरकार से गुहार लगाई गई है कि बिना सत्यता जांचे कोई भी कार्रवाई न की जाए। यह धरना प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष अभिषेक यादव व तहसील मंत्री अंकित मिश्रा की अगुवाई में किया गया। इस दौरान शेषदत्त तिवारी, यदुनाथ त्रिपाठी, हरिशंकर विश्वकर्मा, जितेंद्र बहादुर लाल श्रीवास्तव, चन्दा देवी, प्रीति मिश्रा, श्रुति वर्मा, अमृता तिवारी, ज्योतिका सिंह आदि सभी लेखपाल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ