कौशाम्बी:महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए नगर में समुचित व्यवस्था कराई गई है। इस बात की जानकारी देते हुए नगर पंचायत करारी अध्यक्ष शमशाद बख्श ने कहा कि हमारे नगर पंचायत में ठहरने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए नगर पंचायत ने तैयारी कर ली है। चेयरमैन शमशाद बख्श ने बताया कि करारी कस्बे में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। जहां ठंड से बचाव के लिए रजाई,गड्ढा,कम्बल,अलाव के साथ ही शुद्ध पानी व शौचालय की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही महिला व पुरुष दोनों के लिए ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत किसी को न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाद बख्श ने कस्बा वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई श्रद्धालु,राहगीर जानकारी के अभाव में भटके तो उसकी मदद करें और उसे रैन बसेरा तक पहुंचाने में सहयोग करें। इसके साथ ही नगर पंचायत प्रशासन को भी अवगत करा सकते हैं ताकि लोगों की मदद हो सके।
कौशांबी से मेराज हैदर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ