Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गंदगी व जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


एसडीएम व तहसील दिवस में शिकायत के बाद भी नही सुधरी तस्वीर

संतकबीरनगर:मेंहदावल विकास क्षेत्र के एक गांव में बीते कई महीनों से जलजमाव व कीचड़ में चलने को मजबूर है गांव के ग्रामीण। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर एसडीएम व तहसील समाधान दिवस पर शिकायत पत्र दिया गया था। लेकिन शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन समस्या पर मूक दर्शक बना रहा। ब्लॉक क्षेत्र के जिम्मेदार भी समस्या को लेकर लापरवाह बने रहे। सड़क पर गंदा पानी बहने से लोगों को जलजनित बीमारियों का भी बना हुआ है। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को अनेको ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
 इस बाबत बताते चलें कि मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलपुर के मुख्य चौराहे पर विगत कई महीनों से सड़क पर गंदा पानी लगातार बह रहा है। जिससे मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की स्थिति बन गयी है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से गांव के प्रमुख सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जिससे हम सभी ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वर्तमान में कुछ लोगों के द्वारा गांव के बंजर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिससे जलनिकासी की समस्या बन गयी है। सड़को पर कीचड़ व गंदा पानी लगातार बह रहा है। विगत में समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से भी कहा गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ ही एसडीएम व तहसील समाधान दिवस पर भी समस्या के निस्तारण के लिए शिकायत पत्र दिया गया लेकिन तहसील प्रशासन भी इस समस्या को लेकर मूकदर्शक बना रहा। जिससे हम ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रही। इस तरह से ग्रामीणों ने अपनी समस्या को बताया। इस दौरान रामभवन, कुलदीप, विश्वजीत, मोहम्मद हसन, नूरे, गोलू, गौरव लाल श्रीवास्तव, दीपू लाल, शिवनारायण, मुरलीधर आदि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
 इस संबंध में जब एसडीएम से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है और लेखपाल को इस बाबत निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे