खलीलाबाद से बहराइच रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद से मुआवजे की राशि को लेकर अनेकों जगहों पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिससे किसानों ने जमीन मुआवजे को लेकर शनिवार को मेंहदावल तहसील क्षेत्र के मंझरिया तिवारी के अनेको किसानों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है।
बताते चलें कि मेंहदावल नगर पंचायत में स्थित मोहल्ला मंझरिया तिवारी के अनेको लोगों ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें लोगों ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि हम किसानों की जमीन खलीलाबाद बहराइच रेलवे लाइन के लिए निर्धारित किया किया गया है। हम लोगों का गाँव तीन वर्ष पूर्व नगर पंचायत मेंहदावल के सीमा विस्तार में शामिल किया गया है। अब हम सभी किसानों की भूमि रेलवे अधिग्रहण में जा रही है। जिसका मुआवजा पुराने सर्किल रेट से ही ग्रामीण मुआवजा दिया जा रहा है। हम लोगों को वर्तमान में बाजार मूल्य से बेहद कम कीमत दिया जा रहा है। इस तरह से उपरोक्त समस्या को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र देकर उचित मूल्य दिलवाने की गुहार लगाई गई है। इस अवसर पर सभासद संदीप त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी, रामानंद त्रिपाठी, प्रदीप कुमार आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ