जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज में रविवार को भूतपूर्व सैनिक जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की बैठक पूर्व सैनिक उप जिला अधिकारी बलरामपुर राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सैनिकोंके विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
12 जनवरी को पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति जनपद बलरामपुर ईकाई की मासिक बैठक उप जिलाधिकारी पूर्व सैनिक राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक में पुलिस भर्ती भीम के दौरान पूर्व सैनिकों को फिजिकल टेस्ट में छूट प्रदान करने की मांग की गई सैनिकों ने तर्क दिया कि 15 से 20 वर्ष सेना में नौकरी करने के उपरांत 18 वर्ष के युवक के समान फिजिकल परफॉर्मेंस करना मुश्किल होता है । ऐसे में फिजिकल टेस्ट में छूट आवश्यक है ।
वन रैंक वन पेंशन स्कीम पर चर्चा करते हुए मांग किया गया कि कुछ विसंगति अभी भी शेष है जिसे दूर कराया जाए । पूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा ईसीएचएस की सुविधा उनके जनपद स्तर पर कराई जाए । सैनिकों को रेलवे में मिलने वाली किराए तथा रिजर्वेशन में छूट सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है जिसे तत्काल शुरू कराया जाए ।
इसके अलावा पूर्व सैनिकों के स्थानीय स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसपर उप जिला अधिकारी ने अपने स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि नीतिगत मांगों के लिए संगठन ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकता है । संगठन के जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जिला प्रबंधक बद्री विशाल तिवारी, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा व कोषाध्यक्ष आरबी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह, जिला संगठन मंत्री चन्द्र भान मिश्र, धर्मदास मिश्रा, आर आर पांडे, अनिल गुप्ता, राजकुमार यादव, राजेश कुमार पांडे व एपी शुक्ला सहित कई अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ