अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली जरवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वार इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए गांवों में संदिग्ध व अवैध गतिविधियों को रोकथाम हेतु ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जागरूकता बैठक आयोजित की गई ।
05 जनवरी को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जरवा गोविन्द कुमार व एसएसबी के अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन कवच के दृष्टिगत इण्डो- नेपाल बार्डर से सटे हुए गांवों के ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों, ग्राम प्रधान, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों, कोटेदार, रोजगार सेवक आदि की उपस्थिति में ग्राम मोहकमपुर तथा पहाड़ापुर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्र में अपराधिक एवं अवैध गतिविधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम हेतु बैठक की गई । बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति, सम्भ्रान्त व्यक्तियों को नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे गांवों में मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु अपील की गई, जिससे पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ