अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत भाजपा के मंडल 71 के बुधनगर बाजार में बुधवार को अयोध्या धाम में श्री राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वार्षिकी अवसर पर पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
22 जनवरी को भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल देहात 71 के बुद्ध नगर बाजार में प्रसाद वितरण कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय बृजेंद्र तिवारी व बाबा सेतु बंधु त्रिपाठी उपस्थित रहे । भाजपा नेता पंडित भानु तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया है और हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी कार्यकर्ता मंडल महामंत्री मुरलीधर कश्यप, मंडल प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मंडल मंत्री उमाशंकर तिवारी, पन्ना प्रमुख बुद्ध सागर सोनी, भाजपा कार्यकर्ता विष्णु सोनकर, रोशन कुमार सोनी, बूथ अध्यक्ष दीनानाथ मौर्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद शुक्ला, आनंद वर्मा, पंडित विशाल तिवारी, सुमित कश्यप, राजित राम कश्यप, वीरू तिवारी व गायत्री प्रसाद गुप्ता सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ