अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल और कॉलेज में शनिवार को वार्षिक खेल को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
4 जनवरी 2025 को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के ग्राउन्ड में ‘‘आरोहण खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा बैंड बाजों के साथ मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का अभिवादन करते हुए स्टेज पर लाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत राश्ट्रीय तिरंगे का ध्वजारोहण करके एनसीसी कैडेट एवं विद्यालय के सभी हाउसों के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्र गान ‘‘जन गण मन‘‘ से शुरूआत हुआ।
छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और अत्यंत सुदंर-सुदंर नृत्य प्रस्तुत किया जो दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। कार्यक्रम में प्रातः कालीन बेला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय प्राचार्य एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर तथा मशाल को प्रज्ज्वलित करके मशाल दौड़ से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई एवं एनसीसी के कैडेट एवं हाउस कप्तान सहित छात्रों का मार्च पास्ट हुआ।
इसी क्रम में समस्त खिलाड़ियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने दोपहर बेला के मुख्य अतिथि चौधरी रामशिरोमणि वर्मा लोक सभा सदस्य श्रावस्ती को बैज लगाकर, बुके देकर, अंगवस्त्र पहनाकर तथा मोमेन्टो देकर स्वागत किया । प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियो से परिचय कराया। प्रबन्ध निदेशक ने सांय बेला के मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा पूर्व संसद सदस्य एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती को बैज लगाकर, बुके देकर, अंगवस्त्र पहनाकर तथा मोमेन्टो देकर स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक ने मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियो से परिचय कराया। सम्मानित अतिथियों में कैलाशनाथ शुक्ल विधान सभा सदस्य तुलसीपुर बलरामपुर, डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, एमएलके पीजी कालेज, डॉ0 शिवानंद पाण्डेय, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, महंत पुरूषोत्तम दास, राजू मिश्रा, पवन तिवारी, दैनिक भास्कर समाचार, नागेन्द्र गिरी ताइक्वांडो कोच स्टेडियम बलरामपुर, रीता चौधरी प्राचार्या सरदार वल्लभ भाई पटेल गालिबपुर बलरामपुर, डॉ0 अन्जुम मेंहदी एमपीपी इंटर कालेज बलरामपुर, डॉ0 विश्णु मौर्या आरजेके कालेज जौनपुर विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, परमजीत जी बलरामपुर, डॉ0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कालेज, अखिलेश्वर तिवारी लाइव इंडिया टूडे टीवी, जन एक्सप्रेस बलरामपुर, डॉ0 सुनील चौधरी सांसद प्रतिनिधि बलरामपुर, डॉ0 रवि मिश्रा पूर्व अतिथि सुविधा एमएलके पीजी कालेज, शफीक अहमद पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद बलरामपुर, तारिक पठान समाजसेवी, शाबान अली पूर्व प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद को बुके एवं बैज लगाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के समक्ष एक मनमोहक समिहक नृत्य माँ सरस्वती वन्दना (गीत-श्रृष्टि कर्ता श्रृष्टी हर्ता) प्रस्तुत हुआ, तत्पश्चात कक्षा-1 व 2 के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य (गीत-वेलकम-वेलकम) प्रस्तुत हुआ। इसी क्रम में कक्षा-4 व 5 के बच्चों द्वारा म्यूजिक योगा ड्रिल, कक्षा-6 व 7 के छात्राओं द्वारा साड़ी ड्रिल, कक्षा-नर्सरी का रैनबो रेस जिसमें (कप्तान-टीम-ए अर्थव, टीम-बी उत्कर्स, टीम-सी शिवांस) कक्षा-एल0के0जी0 द्वारा पास द बाल रेस, कक्षा-यू0के0जी0 द्वारा बाल एण्ड स्पून रेस, कक्षा-1 के द्वारा हाउस वाइस बाल बैलेसिंग रेस, कक्षा-2 के द्वारा हाउस वाइस पास द बाल थ्रो चैन, कक्षा-3 के द्वारा रन इन सर्किल एण्ड पास द बॉल छात्र (टीम-ए कप्तान-तनय, टीम-बी अभिराज, टीम.सी सनी, टीम.डी विराट, टीम.ई आकर्श), कक्षा-3 के द्वारा रन इन सर्किल एण्ड पास द बॉल छात्रा (टीम-ए कप्तान-मरियम, टीम-बी आराध्या, टीम.सी रिया), कक्षा-4 के द्वारा आक्टोपस रेस, कक्षा-3 एवं 4 का 100मीटर रेस, कक्षा-5 का 100मीटर रेस छात्र एवं छात्रा, कक्षा-6 से 8 का खो-खो (कप्तान-प्रकाश दूबे, उप कप्तान-तबिस अंसारी), ने पी0टी0आई0 अशोक चौहान, अमित राना, नागमणि, मो0 हसन कुरेशी की संरक्षता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम में पी0टी0आई0 अशोक चौहान, अमित राना, नागमणि, मो0 हसन कुरेशी की संरक्षता की संरक्षता में जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं का खेल प्रारम्भ हुआ ।
कक्षा-6 से 8 का खो-खो (कप्तान-देवांस श्रीवास्तव, उप कप्तान-रवि यादव), कक्षा-9 का खो-खो (कप्तान-उमंग सिंह, उप कप्तान-उत्कर्श पाण्डेय), कक्षा-11 का खो-खो (कप्तान-गौरव त्रिपाठी, उप कप्तान-उमेश चौधरी), कक्षा-9 का वालीबाल (कप्तान-आयुश तिवारी, उप कप्तान-आर्यन पासवान), कक्षा-11 का वालीबाल (कप्तान-उमेश चौधरी, उप कप्तान-आदित्य प्रताप सिंह), कक्षा-12 का वालीबाल (कप्तान-प्रियश प्रसून मिश्रा, उप कप्तान-दिव्यांसू द्धिवेदी), कक्षा-6 से 8 का कबड्डी (कप्तान-सौर्य गौड़, उप कप्तान-संदेश चौहान), कक्षा-6 से 8 का कबड्डी (कप्तान-सुदांशु कशौंधऩ, उप कप्तान-देव शुक्ला), कक्षा-6 से 8 का कबड्डी (कप्तान-सौर्य गौड़, उप कप्तान-संदेश चौहान), कक्षा-6 व 9 का कबड्डी (कप्तान-विवेक गौतम़, उप कप्तान-उमंग सिंह), कक्षा-9 का बास्केट बाल (कप्तान-उमंग सिंह, उप कप्तान-सूर्य प्रताप सिंह), कक्षा-11 का बास्केट बाल (कप्तान-शिशिर पाण्डेय, उप कप्तान-आदित्य प्रताप सिंह), कक्षा-6 से 9 हॉकी छात्र-छात्राओं द्वारा (छात्र कप्तान-अबू सलेह, छात्रा कप्तान-श्रेयसी तिवारी) बॉकि्ंसग, चेस, बैडमिटन, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, आरचरी में बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विजयी छात्र/छात्राओं को आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों नें ट्राफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
अन्त में ‘‘खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के खेल-कूद कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ