Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी का निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा गुरुवार को निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।


23 जनवरी को सशस्त्र सीम बल के कमान अधिकारी विकास दीप सिंह के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत एफ" समवाय कंचनपुर के प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम 50 वीं वाहिनी स.सी.ब बलरामपुर के " एफ" समवाय कंचनपुर के कार्यक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में दीपक चन्द, सहायक कमांडेंट एवं डॉ. यादवेन्द्र यादव सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी ) 50वीं वाहिनी के उपस्थिति में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में ग्राम चंदनपुर के 88 सीमावर्ती लोगों का निःशुल्क ईलाज तथा जांच मरहम पट्टी किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया । साथ - साथ नशा मुक्ति भारत अभियान के बारे में भी जागरुक किया गया तथा सभी को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीण समन्वय बैठक का भी आयोजन किया गया । बैठक में कंचनपुर क्षेत्र से आए ग्रामीणों से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग से बात किया गया । कार्यक्रम का छायाचित्र संलग्न हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे