जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को नि:क्षय मित्र बनकर एक टीवी मरीज को पोषण पोटली प्रदान करके सराहनीय प्रयास शुरू किया है ।
6 जनवरी को एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए निर्देश के क्रम में एक टीबी के मरीज को गोद लिया है । उन्होंने गोद लिए टीवी मरीज को पोषण पोटली प्रदान कर निःक्षय मित्र की भूमिका अदा की है । उन्होंने सभी अध्यापकों समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अपील किया है कि सभी लोग कम से कम एक-एक टीबी के मरीज को गोद लेकर पोषण- पोटली अपने श्रोत से प्रदान कर निःक्षय मित्र बने और जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ