अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र ने संभागीय प्रतिभा खोज परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ पूरे जिले व परिवार का नाम रोशन किया है ।
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज के छात्र प्रियांश प्रसून मिश्रा ने संभागीय प्रतिभा खोेज परीक्षा 2025 में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया है। पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रतिभाशाली छात्र प्रियांश प्रसून मिश्रा ने संभागीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 के वरिष्ठ वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें संभागीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 द्वारा 16,000 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी ने प्रियांश प्रसून मिश्रा, उनके पिता रवि कृष्ण मिश्रा और उनकी माता स्वर्णा मिश्रा को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘‘यह विद्यालय और परिवार दोनों के लिए गर्व का क्षण है। प्रियांश प्रसून मिश्रा ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का विशेष योगदान है, जिन्होंने हर कदम उप उनका समर्थन किया और प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रवि कृष्ण मिश्रा और स्वर्णा मिश्रा विद्यालय के लिए भी अत्यंत सहायक रहे है। उनकी सकारात्मक फीडबैक और सहयोग ने विद्यालय को लगातार सुधार और विकास के लिए प्रेरित किया है। डॉ तिवारी ने कहा कि प्रियांश प्रसून जो बचपन से ही पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र रहे है, विद्यालय के सबसे मेधावी छात्रों में से एक है। उनकी यह सफलता न केवल उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है, बल्कि उनके परिवार और विद्यालय के संयुक्त प्रयास का भी प्रमाण है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि ‘‘हमारा विद्यालय न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता में विश्वास रखता है, बल्कि यह भी मानना है कि बच्चों की सफलता में माता-पिता की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। रवि कृष्ण मिश्रा और स्वर्णा मिश्रा जैसे जागरूक और सहायक अभिभावक विद्यालय और छात्रों की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने संभागीय प्रतिभा खोेज परीक्षा 2025 को धन्यवाद दिया, जो हर वर्ष इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन करता है। इन परिक्षाओं से न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है।अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बताया कि सही सलाह और दिशा-निर्देशन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है। प्रियांश प्रसून मिश्रा की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर शिखर पर पहुंचा जा सकता है। पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एंड कालेज बलरामपुर ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यह शिक्षा और समर्पण का केंन्द्र है। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक, विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रियांश प्रसून मिश्रा, रवि कृष्ण मिश्रा और स्वर्णा को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ