अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरबंशपुर खरहर गड़ही में मंगलवार को बलरामपुर स्टेट द्वारा गरीबों को ठंडक से बचाने के लिए कंबल वितरण किया गया । कंबल पाकार गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरती दिखाई दी।
21 जनवरी 2025 को भीषण ठन्ढक को देखते हुए बलरामपुर इस्टेट के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सदर तहसील क्षेत्र में ग्राम-सभा हरवंशपुर, खरहरगडही के अति गरीब 350 लोगों को कम्बल वितरित किया गया ।
कंबल वितरण बलरामपुर इस्टेट के महाप्रबन्धक कर्नल (रिय०) आर के मोहन्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलरामपुर इस्टेर के लेखाकार रामसूरत मिश्रा, सुधीर बहादुर सिहं, पीएल पटनायक के अलावा ग्राम प्रधान दिनेश कुमार तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मन कुमार पासवान व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
महाप्रबन्धक द्वारा आश्वासन दिया गया कि भीषण ठंढक को देखते हुए विगत कई बर्षा की भांति इस वर्ष भी अति गरीबो को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ